इंस्टाग्राम यूजर चाबी गुप्ता ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी मां अनीता गुप्ता को गुची (Gucci) की बेल्ट दिखाते हैं लेकिन जैसी ही वह उसकी कीमत बताती हैं तो उनकी मां का रिएक्शन देखने वाला था। जैसे ही मां बेल्ट की सुनती हैं तो उनके होश फाक्ता हो गई। इस गुची बेल्ट की कीमत 35,000 रु थी, जिसे जानने के बाद मां हैरान रह गई। उन्होंने कहा कि मार्केट में यही बेल्ट 150 रु में मिल जाएंगी।
#ViralVideo #BeltViralVideo